इस आइफोन की कीमत है 90 लाख रुपये, जानिए क्यों

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 13 Dec, 2019 06:03 PM

iphone 90 lakh price

दुनिया भर में  हर कोई iPhone खरीदना चाहता है। लेकिन इसके प्रीमियम और महंगे होने के चलते बहुत लोगों के बजट से यह बाहर हो जाता है। लेकिन आज हम आइफोन के ही ऐसे मॉडल की बात करने जा रहे हैं जिसे खरीदना बड़े और अमीर लोगों के लिए भी मुश्किल है। दरअसल, इन...

गैजेट डेस्कः दुनिया भर में  हर कोई iPhone खरीदना चाहता है। लेकिन इसके प्रीमियम और महंगे होने के चलते बहुत लोगों के बजट से यह बाहर हो जाता है। लेकिन आज हम आइफोन के ही ऐसे मॉडल की बात करने जा रहे हैं जिसे खरीदना बड़े और अमीर लोगों के लिए भी मुश्किल है। दरअसल, इन दिनों फोन का लग्जरी मेकओवर किया जाना चलन में हैं। रूस की डिजाइनर कंपनी Caviar इसमें एक्सपर्ट है। इस कंपनी ने इसी साल लांच हुए iPhone 11 Pro को डायमंड मेकओवर दिया है। इसमें डायमंड के साथ गोल्ड का भी इस्तेमाल किया गया है। मेकओवर के बाद इस आईफोन का नाम Credo Christmas Star Diamond iPhone 11 रखा गया है। मेकओवर के बाद इस फोन की कीमत करीब 90 लाख (करीब 129000 डॉलर)  रुपये हो गई है जबकि भारत में इसकी असली कीमत 99 हजार से 1 लाख 31 हजार के बीच है।   

PunjabKesari

बैक पैनल पर है खास डिजाइन
कैवियर ने फोन के बैक पैनल पर विशेष क्रिसमस नेटिव सीन को दिखाया है। इसमें जीसस, मैरी और जोसेफ को देखा जा सकता है। डिजाइन के लिए गोल्ड पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जो सेंटर में मौजूद एक डायमंड से बाहर की तरफ निकलता दिख रहा है। डायमंड का मतलब यहां Star of Bethlehem से है।  अगर 90 लाख थोड़ा मंहगा लगता है तो आप डायमंड रहित वर्जन भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 6000 डॉलर (करीब 4 लाख 24 हजार रुपये) है। इसे खास स्टोन कंपोजिट से बनाया है। कंपनी ने इसका एक सिल्वर वेरियंट भी तैयार किया है जिसकी कीमत 9000 डॉलर (करीब 6 लाख 36 हजार रुपये) है।  

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!