Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Jun, 2022 03:31 PM
रेडमी कंपनी अपनी 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। टेक एक्सपर्ट के मुताबिक, रेडमी अगले महीने Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती है और यह फोन 5जी तकनीक से लैस होगा।
गेजेट डेस्क: रेडमी कंपनी अपनी 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। टेक एक्सपर्ट के मुताबिक, रेडमी अगले महीने Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती है और यह फोन 5जी तकनीक से लैस होगा। बताया यह भी जा रहा है कि, यह फोन रेडमी 10 प्राइम प्लस 5जी फोन रेडमी नोट 11ई (Redmi Note 11E) फोन का रिब्रांडेड वर्जन होगा। इस फोन को अभी कुछ समय पहले ही चीन की मार्किट में उतारा गया है।
टिपस्टर के अनुसार नए फोन 10 प्राइम प्लस को मॉडल नंबर Redmi 22041219I के साथ स्पॉट किया गया है। इस मॉडल नंबर को BIS पर भी स्पॉट किया गया है। दावा है कि Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन को भारत के लिए तैयार किया गया है।
डिस्पले: टेक एक्सपर्ट की मानें तो Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलेगा। रेजॉल्युशन 1,080×2,408 पिक्सल मिलेगा। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिल सकता है। ग्राहकों को इस फोन में 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकती है।
बैटरी पैक: फोन में 5,000mAh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
कीमत: Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन एक बजट फोन होगा। इसकी कीमत 15,000 रुपये के बीच हो सकती है।
कैमरा: Redmi के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया सकता है।