6000mAh बैटरी और 50MP के साथ Samsung Galaxy F13 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Jun, 2022 02:40 PM

samsung galaxy f13 6000mah battery and 50mp launched india

Samsung ने अपना लेटेस्ट बजट फोन Samsung Galaxy F13 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Samsung कंपनी ने F-Series के इस फोन को देश में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बैटरी...

गेजेट डेस्क: Samsung कंपनी ने अपना लेटेस्ट बजट फोन Samsung Galaxy F13 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Samsung कंपनी ने F-Series के इस फोन को देश में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy F13 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में...
PunjabKesari
फोन की कीमत
Samsung Galaxy F13 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। फोन को  ग्रीन, कॉपर और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के इस फोन की बिक्री देशभर में 29 जून से शुरू होगी। Samsung के इस फोन को ग्राहक samsung.com, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। ICICI और HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एफ 13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
PunjabKesari
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एफ13 में रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडिय कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। सैमसंग का यह बजट फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 के साथ आता है। सैमसंग का कहना है कि फोन को दो साल तक बड़े OS अपडेट्स मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एफ13 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!