Edited By Tanuja,Updated: 03 Jul, 2025 06:42 PM

अफ्रीकी देश माली में 1 जुलाई को एक सीमेंट फैक्ट्री पर आतंकियों ने हमला किया। इस दौरान वहां काम कर रहे तीन भारतीयों को अगवा कर लिया गया।फैक्ट्री का नाम डायमंड सीमेंट...
International Desk: अफ्रीकी देश माली में 1 जुलाई को एक सीमेंट फैक्ट्री पर आतंकियों ने हमला किया। इस दौरान वहां काम कर रहे तीन भारतीयों को अगवा कर लिया गया।फैक्ट्री का नाम डायमंड सीमेंट फैक्ट्री है, जो पश्चिमी माली के कायेस इलाके में स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ हथियारबंद आतंकी फैक्ट्री में घुसे। उन्होंने तीन भारतीय मजदूरों को बंदूक की नोक पर पकड़ लिया और अपने साथ ले गए।
हमला अचानक हुआ और इसमें कोई और घायल नहीं हुआ, लेकिन तीन भारतीयों के लापता होने से हड़कंप मच गया।माली में इस दिन और भी कई जगहों पर आतंकी हमले हुए।डिबोली, नियोरो दु साहेल, गोगोई और संडेरे जैसे इलाकों में भी आतंकियों ने हमले किए। माना जा रहा है कि यह सब एक ही आतंकी संगठन की योजना का हिस्सा था।भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।सरकार ने कहा है कि यह एक निंदनीय और हिंसक घटना है, और माली सरकार से अपील की है कि तीनों भारतीयों को सुरक्षित रिहा कराया जाए।
माली में भारतीय दूतावास वहां की सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लगातार संपर्क में है।भारत सरकार अगवा किए गए भारतीयों के परिवारों को लगातार जानकारी दे रही है।सरकार की कोशिश है कि परिवारों को हर अपडेट और मदद मिलती रहे। इस हमले के पीछे JNIM (जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन) नाम के आतंकी संगठन का नाम सामने आ रहा है।यह संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ है।हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।दूतावास, विदेश मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर प्रयास कर रही हैं कि भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए।