Edited By Radhika,Updated: 26 Dec, 2025 03:43 PM

जापान के एक औद्योगिक संयंत्र (फैक्ट्री) में खौफनाक हमले ने तांडव मचाया है। इस हमले में कम से कम 14 कर्मचारी घायल हो गए। रिपोर्टों के अनुसार हमलावर ने न केवल चाकू से लोगों पर वार किए, बल्कि उन पर किसी संदिग्ध तरल पदार्थ का छिड़काव भी किया। पुलिस ने...
इंटरनेशनल डेस्क: जापान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कारखाने में घुस कर एक शख्स ने चाकुओं से लोगों पर ताहड़तोड़ वार किए हैं। इस हमले में 14 लोग घायल हुए हैं। शिज़ुओका प्रांत के मिशिमा शहर के अग्निशमन विभाग के अधिकारी तोमोहारा सुगियामा ने कहा, "चौदह लोगों को आपातकालीन सेवाओं द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा है।"
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:30 बजे पास के एक रबर कारखाने से फोन आया, जिसमें बताया गया कि "पांच या छह लोगों पर किसी ने चाकू से हमला किया है," और साथ ही "स्प्रे जैसा तरल पदार्थ" भी इस्तेमाल किया गया है।