हवा में टूटा बोइंग 737 का विंडशील्ड, 36,000 फीट से अचानक गिरा प्लेन, 140 यात्री अंदर सवार

Edited By Updated: 20 Oct, 2025 11:45 AM

air accident  united states windshield united airlines flight collapsed midair

अमेरिका में एक बेहद खौफनाक हवाई हादसा उस वक्त टल गया जब यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट के विंडशील्ड ने आसमान में जवाब दे दिया। बोइंग 737 मैक्स 8 विमान 36,000 फीट की ऊंचाई पर था, जब अचानक उसके कॉकपिट की विंडशील्ड हवा में ही चटक गई। उड़ान में शामिल...

इंटरनेशनल डेस्क:  अमेरिका में एक बेहद खौफनाक हवाई हादसा उस वक्त टल गया जब यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट के विंडशील्ड ने आसमान में जवाब दे दिया। बोइंग 737 मैक्स 8 विमान 36,000 फीट की ऊंचाई पर था, जब अचानक उसके कॉकपिट की विंडशील्ड हवा में ही चटक गई। उड़ान में शामिल 140 से ज्यादा यात्रियों के लिए यह पल किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

हवा में फूटा कांच, पायलट घायल, प्लेन 10,000 फीट नीचे गिरा
घटना उस समय हुई जब फ्लाइट डेनवर से लॉस एंजिल्स की ओर जा रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, विंडशील्ड के टूटते ही विमान तेजी से करीब 10,000 फीट नीचे आ गया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और विमान को साल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया। इस पूरे घटनाक्रम में एक पायलट को हाथ में चोट लगी, लेकिन सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित रहे।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से खुलासा
वायरल हो रही तस्वीरों में टूटी हुई विंडशील्ड पर जलने जैसे निशान और पायलट के हाथ पर घाव साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दरार किस वजह से आई। विशेषज्ञों का मानना है कि विमान की विंडशील्ड को पक्षी टकराव और दबाव में बदलाव जैसी स्थितियों के लिए मजबूती से डिजाइन किया जाता है, लेकिन अगर कोई बाहरी वस्तु अत्यधिक गति से टकरा जाए तो यह सुरक्षा भी बेकार हो सकती है।

एयरलाइन का बयान और यात्रियों की दूसरी फ्लाइट
यूनाइटेड एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि सभी यात्रियों को एक दूसरे विमान – बोइंग 737 मैक्स 9 – में बैठाकर उनकी यात्रा पूरी करवाई गई। पायलट की हालत स्थिर है और किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हालांकि, एयरलाइन की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि विंडशील्ड में आई दरार का कारण क्या था।

तकनीकी जांच जारी
फिलहाल इस घटना की गहन जांच की जा रही है। तकनीकी टीम यह पता लगाने में जुटी है कि हवा में उड़ते वक्त इतनी मजबूत संरचना वाला हिस्सा अचानक कैसे फेल हो गया। बोइंग के विमानों पर पहले भी कई बार सवाल उठते रहे हैं 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!