रूस की चेतावनी: अमेरिका ईरान पर हमला न करे, वरना हो सकती है परमाणु तबाही

Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Jun, 2025 09:05 PM

america should not attack iran otherwise there could be a nuclear disaster

इज़राइल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध 18 जून को छठे दिन में पहुंच गया है। इस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर नए मिसाइल हमले किए हैं। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

नेशनल डेस्क: इज़राइल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध 18 जून को छठे दिन में पहुंच गया है। इस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर नए मिसाइल हमले किए हैं। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से कहा है कि वह बिना शर्त आत्मसमर्पण करे ताकि इस संघर्ष को और बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने यह बयान क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दिया है।

तेल अवीव के ऊपर गूंजी मिसाइलों की आवाज़

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जून की सुबह के पहले दो घंटे में ईरान ने इज़राइल की तरफ दो मिसाइल हमले किए। इन हमलों के धमाके इज़राइल की राजधानी तेल अवीव के ऊपर सुने गए।

तेहरान में लोगों को चेतावनी खाली करने को कहा गया

इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिण-पश्चिम इलाके में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी है। बताया गया है कि इज़राइली वायुसेना इस इलाके में मौजूद ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकती है, इसलिए लोगों को जगह खाली करने के लिए कहा गया है।

नेतन्याहू और खामेनेई दोनों ने दी सख्त चेतावनी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इज़राइली सेना (IDF) अपने हमले और तेज़ करेगी। वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा: "हमें आतंकवादी ज़ायोनी शासन को कड़ा जवाब देना होगा। हम ज़ायोनीवादियों पर दया नहीं करेंगे।"

परमाणु ठिकानों पर हुआ था पहला हमला

इस पूरे संघर्ष की शुरुआत 13 जून को हुई, जब इज़राइल ने "ऑपरेशन राइजिंग लॉयन" के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया था। इसके जवाब में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस लड़ाई के कारण मध्य पूर्व की शांति और स्थिरता पर खतरा मंडरा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!