बाइडेन ने बंदूक के दुरुपयोग पर अंकुश के लिए कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

Edited By Tanuja,Updated: 15 Mar, 2023 01:07 PM

biden consoles monterey park shooting victims signs order

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बंदूक के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने संबंधी एक नए कार्यकारी आदेश पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए। इस आदेश के...

लॉस एंजलिसः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बंदूक के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने संबंधी एक नए कार्यकारी आदेश पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए। इस आदेश के तहत बंदूक की बिक्री के दौरान की जाने वाली ‘पृष्ठभूमि जांच' को बेहतर बनाया जाएगा। बाइडन ने इस आदेश के जरिए मंत्रिमंडल को बंदूक हिंसा से जूझ रहे समुदायों के समर्थन के लिए एक बेहतर सरकारी व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है।

 

नए आदेश में शोक और आघात का सामना करने वालों को अधिक मानसिक स्वास्थ्य सहायता, पीड़ितों और लंबी पुलिस जांच प्रक्रिया के दौरान बंद होने वाले कारोबारों को वित्तीय मदद प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को संघीय लाइसेंस प्राप्त बंदूक कारोबारियों के लिए नियम बनाने का निर्देश दिया। इन नियमों के तहत डीलरों को लाइसेंस देने से पहले उनकी पृष्ठभूमि की जांच जरूरी होगी। राष्ट्रपति ने संघीय व्यापार आयोग से एक सार्वजनिक रिपोर्ट जारी करने के लिए कहा है, जिसमें यह बताया जाए कि बंदूक निर्माता किस तरह नाबालिगों को हथियार बेचते हैं।  

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!