यूएस-कनाडा बॉर्डर पर कार में विस्फोट, दो लोगों की मौत; जांच में जुटी FBI

Edited By Updated: 23 Nov, 2023 05:57 AM

car explodes on us canada border two killed fbi engaged in investigation

अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज पर एक वाहन में विस्फोट होने से दोनों देशों के बीच आवाजाही बंद हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के नियाग्रा फॉल्स के पास वाहन में विस्फोट के बाद ब्रिज का कुछ हिस्सा टूट गया, जिसके कारण ब्रिज...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज पर एक वाहन में विस्फोट होने से दोनों देशों के बीच आवाजाही बंद हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के नियाग्रा फॉल्स के पास वाहन में विस्फोट के बाद ब्रिज का कुछ हिस्सा टूट गया, जिसके कारण ब्रिज को बंद करना पड़ा। 
PunjabKesari
न्यूयॉर्क के नियाग्रा फॉल्स में अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाले रेनबो ब्रिज पर बुधवार को एक कार में विस्फोट हो गया। बताया गया कि उस समय वाहन में विस्फोटक थे और कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है।। नियाग्रा फॉल्स मेयर ऑफिस के मुताबिक, जिस वाहन में विस्फोट हुआ। वह गाड़ी कनाडा से अमेरिका आ रही थी।
PunjabKesari
इस घटना के बाद नियाग्रा फॉल्स पर दोनों देशों को जोड़ने वाले सभी चार पुल बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल एफबीआई 'आतंकवादी हमले' के एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया, राज्य एजेंसियां मौके पर हैं। घटना के चलते पश्चिमी न्यूयॉर्क में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच सभी चार इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉसिंग बंद कर दी गई हैं। इनमें रेनबो ब्रिज के अलावा लेविस्टन, व्हर्लपूल और पीस ब्रिज शामिल हैं।
PunjabKesari
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी ने एक बयान में कहा, एफबीआई संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच सीमा पार वाहन विस्फोट की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!