Edited By Tanuja,Updated: 02 Mar, 2023 11:53 AM

चीन ने उसके विरोध के लिए विशेष रूप से काम कर रही एक अमेरिकी संसदीय समिति पर बुधवार को निशाना साधा और इसके सदस्यों से वैचारिक..
बीजिंगः चीन ने उसके विरोध के लिए विशेष रूप से काम कर रही एक अमेरिकी संसदीय समिति पर बुधवार को निशाना साधा और इसके सदस्यों से वैचारिक पूर्वाग्रहों को दरकिनार करने को कहा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी से संबंधित अमेरिकी हाउस की स्थायी समिति को चीन और चीन-अमेरिका संबंधों को उद्देश्यपूर्ण और तर्कसंगत तरीके से देखना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि संबंधित अमेरिकी संस्थान और लोग अपने वैचारिक पूर्वाग्रहों को त्याग दें और किसी को फायदा नहीं पहुंचाने वाले शीत युद्ध की मानसिकता को छोड़ दें।'' प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें दुष्प्रचार का हवाला देकर चीन को खतरे के रूप में प्रस्तुत करना बंद करना चाहिए, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को बदनाम करना बंद करना चाहिए और चीन-अमेरिका संबंधों की कीमत पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करना बंद करना चाहिए।