Edited By Tanuja,Updated: 03 Jan, 2026 12:56 PM

वेनेजुएला की राजधानी कराकास में शनिवार तड़के कई विस्फोटों और कम ऊंचाई पर उड़ते हेलीकॉप्टरों की खबरें सामने आईं। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ सख्त सैन्य विकल्पों के संकेत दिए हैं।
Washington: वेनेजुएला की राजधानी कराकास में शनिवार तड़के लगभग 2 बजे (स्थानीय समय) कम से कम सात जोरदार विस्फोटों की आवाजें गूंजीं और आसमान में नीचे उड़ते विमान/हेलीकॉप्टर देखे गए, जिससे शहर में भय और अफरातफरी फैल गई।घटनास्थल से प्राप्त वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से सामने आ रहे हैं, जिनमें धुएँ के गुबार भी दिखाई दिए। कई इलाकों में बिजली गुल होने की भी सूचना है। स्थानीय अधिकारियों या वेनेजुएला सरकार ने फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। नागरिकों ने सड़कें छोड़ दी हैं और कई ने सुरक्षा की वजह से बाहर इकट्ठा होना शुरू कर दिया है।
इस घटना का समय ऐसे माहौल में सामने आया है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं।अमेरिकी नौसेना और सैनिकों की कैरेबियन सागर में तैनाती पिछले कुछ महीनों से जारी है। अमेरिका की ओर से ड्रग तस्करी के आरोपों के आधार पर नौसेना ने कई जहाज़ों को निशाना बनाया है और हाल ही में अपडेट के अनुसार CIA के ड्रोन हमलों ने भी इस तनाव को बढ़ाया है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने आरोप लगाया है कि अमेरिका उनकी सरकार को बदलना चाहता है और देश के विशाल तेल भंडारों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, हालांकि अमेरिका इस दावे का खंडन करता रहा है। पेंटागन और व्हाइट हाउस ने इस घटना पर तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पिछले हफ्तों में अमेरिका ने ड्रग तस्करी से निपटने के नाम पर वेनेजुएला के करीबी समुद्री मार्गों पर कई सैन्य कार्रवाइयां की हैं।