12 साल बाद पहली बार: ब्रिक्स से गायब रहेगे शी जिनपिंग, ली कियांग करेंगे प्रतिनिधित्व

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 07:29 PM

china tells brazil xi jinping will miss brics summit in rio

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले महीने ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई...

Bejing: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले महीने ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई है। खबर के मुताबिक यदि ऐसा होता है तो 12 वर्ष पहले पदभार संभालने के बाद से पहली बार होगा जब जिनपिंग उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हांगकांग के दैनिक समाचार पत्र 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने बुधवार को कई सूत्रों के हवाले से खबर दी कि जिनपिंग रियो द जेनेरियो में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

 

इसके बजाय, चीनी प्रधानमंत्री और शी चिनफिंग के विश्वासपात्र ली कियांग 6-7 जुलाई को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस समूह का विस्तार पांच अतिरिक्त सदस्यों मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई के साथ किया गया है। पिछले वर्ष रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इसलिए महत्वपूर्ण माना गया था क्योंकि मोदी और चिनफिंग दोनों ने वहां मुलाकात की थी।

 

पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच चार साल तक चले सैन्य गतिरोध के बाद मोदी और चिनफिंग के बीच यह पहली मुलाकात थी। यदि शी चिनफिंग रियो द जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो शी-मोदी मुलाकात का अगला अवसर चीन में आयोजित होने वाला एससीओ शिखर सम्मेलन हो सकता है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का मौजूदा अध्यक्ष चीन अगले कुछ महीनों में इसका शिखर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!