ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी का मजाक उड़ाया, कहा- “जो भी उनका नाम, मिला करारा जवाब

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 02:56 PM

donald trump reacts to zohran mamdani s nyc win with cryptic truth social post

न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मेयर बने जोहरान ममदानी पर डोनाल्ड ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा — “जो भी उनका नाम है।” ट्रंप ने उनकी नीतियों पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि ममदानी की जीत न्यूयॉर्क के लिए आर्थिक और सामाजिक संकट ला सकती...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी पर कटाक्ष करते हुए उनका नाम तक नहीं लिया और कहा “जो भी उनका नाम है।” ट्रंप ने इस बयान के साथ डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी की जीत पर निशाना साधा और कहा कि अमेरिकी जनता को अब “वामपंथ और कॉमन सेंस” के बीच चुनाव करना होगा। फ्लोरिडा के मियामी में आयोजित ‘अमेरिका बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “जब मैं पिछले साल पांच नवंबर को दोबारा राष्ट्रपति चुना गया था, तब अमेरिकी जनता ने अपनी संप्रभुता बहाल की थी, लेकिन मंगलवार के मेयर चुनाव के बाद उसका कुछ हिस्सा खो गया है।”

 

ट्रंप की चेतावनी 
ट्रंप ने चेतावनी दी, “देखना, न्यूयॉर्क में क्या होता है... भयानक। मुझे उम्मीद है ऐसा न हो, लेकिन तुम लोग देखोगे।”  उन्होंने आगे कहा, “...और वह ममदानी या जो भी उनका नाम है, सोचते हैं कि पुरुषों का महिलाओं के खेलों में खेलना बहुत शानदार है।” ट्रंप ने इससे पहले भी कहा था कि ममदानी की जीत न्यूयॉर्क सिटी के लिए “आर्थिक और सामाजिक तबाही” लेकर आएगी।


‘वामपंथ या कॉमन सेंस’ का चुनाव: ट्रंप
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, “मंगलवार के नतीजों के बाद अब अमेरिकी जनता के सामने चुनाव बहुत स्पष्ट है  या तो वामपंथ, या सामान्य समझ (कॉमन सेंस)। क्या यह आपको समझ में आता है?” उन्होंने दोहराया कि उनके नेतृत्व में अमेरिका कभी भी किसी रूप में साम्यवादी देश नहीं बनेगा।

 

ममदानी का पलटवार
इसी बीच, अपने विजयी भाषण में ट्रंप के आलोचक रहे जोहरान ममदानी ने बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा था-“न्यूयॉर्क हमेशा एक ऐसा शहर रहेगा, जिसे प्रवासियों ने बनाया, जो प्रवासियों से चलता है और अब एक प्रवासी उसका नेतृत्व करेगा।”उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई डोनाल्ड ट्रंप द्वारा धोखा दिए गए देश को उन्हें हराने का तरीका दिखा सकता है, तो वह न्यूयॉर्क ही है जिसने उन्हें शिखर पर पहुंचाया था। अगर किसी तानाशाह को डराने का कोई तरीका है, तो वह उन्हीं परिस्थितियों को खत्म करना है जिन्होंने उसे सत्ता तक पहुंचाया।”

 

भाषण “बहुत गुस्से वाला” था
ट्रंप ने ममदानी के भाषण को बताया ‘गुस्से से भरा’ मियामी में ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि ममदानी का भाषण “बहुत गुस्से वाला” था। “मुझे लगा कि उनका भाषण मेरे खिलाफ गुस्से से भरा था। उन्होंने शुरुआत ही गलत तरीके से की है। अगर वह वॉशिंगटन के प्रति सम्मान नहीं दिखाएंगे, तो उनके सफल होने की कोई संभावना नहीं है।”ट्रंप ने यह भी कहा, “उन्हें मेरे प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि बहुत-सी चीज़ें जो उनके पास आती हैं, उन्हें मंजूरी देने वाला मैं ही हूं। उन्होंने शुरुआत ही गलत दिशा में की है।”

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!