Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jun, 2025 02:12 PM

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाज़ी का दौर जारी है। टैक्स नीति को लेकर मस्क की नाराजगी और ट्रंप के पलटवार ने दोनों के बीच तनातनी को और गहरा कर दिया है। इसी बीच एलन मस्क...
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाजी का दौर जारी है। टैक्स नीति को लेकर मस्क की नाराजगी और ट्रंप के पलटवार ने दोनों के बीच तनातनी को और गहरा कर दिया है। इसी बीच एलन मस्क ने अमेरिका में एक नए राजनीतिक दल की जरूरत को लेकर बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
80% लोगों ने नई पार्टी के समर्थन में दी राय
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोल आयोजित किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका को एक नया राजनीतिक दल चाहिए। पोल के परिणामों के अनुसार, करीब 80% लोगों ने समर्थन में राय दी। इसके बाद मस्क ने पोस्ट करते हुए लिखा, "जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। अमेरिका को अब एक नया राजनीतिक दल चाहिए।"

'ट्रंप के चुनाव में दिए थे 259 मिलियन डॉलर'
इससे पहले मस्क ने दावा किया था कि 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में उन्होंने ट्रंप की बड़ी मदद की थी और उनके अभियान में 259 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था। मस्क के इस दावे पर ट्रंप ने तीखा पलटवार किया और उन्हें "विश्वासघाती" करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। हालांकि, विवाद के बीच अब हालात शांत होने के संकेत मिल रहे हैं।

मैं एलन के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं- ट्रंप
ट्रंप ने एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा कि, "मैं एलन के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। बेचारे को कुछ समस्या हो गई है। मैं कुछ समय तक उससे बात नहीं करूंगा, लेकिन मैं उसकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं।" खबर है कि दोनों के कॉमन फ्रेंड्स सुलह कराने में लगे हुए हैं। वहीं, मस्क ने भी शुरुआती विवादास्पद पोस्ट के बाद कोई नई टिप्पणी नहीं की है। अगर मस्क वाकई में नया राजनीतिक दल बनाते हैं, तो यह अमेरिकी राजनीति के इतिहास में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।