Emergency Landing: उड़ान के बाद विमान के इंजन में लगी आग, कोर्फू एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आया Video

Edited By Updated: 18 Aug, 2025 03:35 PM

emergency landing at corfu airport

ग्रीस के कोर्फू हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक यात्री विमान के इंजन में आग लग गई। इस घटना के बाद विमान की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जिससे उसमें सवार 273 यात्रियों और 8 चालक दल के सदस्यों की जान बच गई।

इंटरनेशनल डेस्क। ग्रीस के कोर्फू हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक यात्री विमान के इंजन में आग लग गई। इस घटना के बाद विमान की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जिससे उसमें सवार 273 यात्रियों और 8 चालक दल के सदस्यों की जान बच गई।

कैसे हुआ यह हादसा?

कॉन्डोर एयरवेज का बोइंग 757-300 विमान कोर्फू से उड़ान भरकर जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद केवल 1,500 फीट की ऊंचाई पर विमान के दाहिने इंजन में अचानक आग लग गई। इस अचानक हुई खराबी ने पायलटों को तुरंत विमान को वापस लैंड कराने के लिए मजबूर कर दिया।

 

लोगों ने कैद की आग लगने की घटना

कोर्फू बंदरगाह के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब विमान उनके ऊपर से गुज़र रहा था तो एक "विस्फोट जैसी बहरा कर देने वाली ध्वनि" हुई। कई लोगों ने इस नाटकीय दृश्य को अपने फोन पर कैद कर लिया जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Metro Trial Run: दौड़ने वाली है मेट्रो, इन शहरवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, इसी हफ्ते शुरू होगा ट्रायल रन

विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग से यात्रियों और चालक दल के सदस्यों ने राहत की सांस ली। यह घटना एक बार फिर हवाई यात्रा में सुरक्षा की अहमियत को रेखांकित करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!