ससुर के अंतिम संस्कार के बीच दूसरी महिला पर पड़ी बहू की नज़र, फिर हुआ ऐसा खुलासा जो कभी...

Edited By Updated: 15 Oct, 2025 01:34 PM

husband girlfriend attends father in law s funeral 16 year old s secret exposed

चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने ससुर के अंतिम संस्कार के दौरान एक अनजान महिला की अजीब हरकतों पर शक होने के बाद जो जांच-पड़ताल की उसने उसके पति की 16 साल पुरानी 'दूसरी दुनिया' का पर्दाफाश कर दिया। यह घटना पूर्वी...

इंटरनेशनल डेस्क। चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने ससुर के अंतिम संस्कार के दौरान एक अनजान महिला की अजीब हरकतों पर शक होने के बाद जो जांच-पड़ताल की उसने उसके पति की 16 साल पुरानी 'दूसरी दुनिया' का पर्दाफाश कर दिया। यह घटना पूर्वी चीन के शानदोन्ग प्रांत की है। शैंग नाम की महिला की शादी वैंग नाम के एक शख्स से 19 साल पहले हुई थी। जून 2022 में शैंग के ससुर का देहांत हो गया और घर में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं।

तभी शैंग की नज़र वेन नाम की एक महिला पर पड़ी। यह महिला घर आए अन्य लोगों से बात कर रही थी और खुद को मृतक (ससुर) की बहू बता रही थी। वह शव के पास बैठकर परिवार के सदस्य की तरह रो भी रही थी। शैंग को उसकी बातों और हरकतों पर शक हुआ। जब उन्होंने वेन से सीधे सवाल किए तो उसके अधूरे और गोलमोल जवाबों ने शैंग का शक और भी गहरा कर दिया।

मामला कोर्ट तक पहुंचा जहां यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि शैंग के पति वैंग के वेन के साथ पिछले 16 साल से अवैध संबंध थे। जांचकर्ताओं ने पाया कि वैंग की मुलाकात वेन से शादी के महज़ तीन साल बाद ही हो गई थी और दोनों का अफेयर शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ें: 'सर्विस उपलब्ध है बॉयफ्रेंड चाहिए, घर पर अकेली हो?' इस बॉलीवुड हसीना को लगातार आ रहे अश्लील कमेंट्स, Video हुआ Viral

खास बात यह थी कि वे दोनों पति-पत्नी नहीं थे लेकिन लोगों के सामने खुद को एक विवाहित जोड़े की तरह ही पेश करते थे। रिपोर्ट के अनुसार वैंग अक्सर काम का बहाना बनाकर लंबे समय के लिए घर से बाहर चला जाता था जबकि वह दूसरे शहर में वेन के साथ रह रहा होता था। इस रिश्ते का एक और बड़ा सच यह था कि वैंग और वेन का एक बेटा भी है। 

वेन के अस्पताल में भर्ती होने पर वैंग ने सहमति से जुड़े ज़रूरी कागज़ातों पर भी दस्तखत किए थे। कोर्ट में वैंग ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने और वेन ने औपचारिक रूप से शादी नहीं की थी और वे सिर्फ़ एक-दूसरे का सहारा बन रहे थे।

हालांकि कोर्ट ने इस दलील को ख़ारिज कर दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शैंग के साथ शादीशुदा रिश्ते में रहते हुए वैंग 'कॉमन लॉ मैरिज' (बिना कानूनी बंधन के साथ रहना) में शामिल रहा जो सीधे तौर पर द्विविवाह (एक से ज़्यादा शादी) का मामला है। कोर्ट ने वैंग को दोषी ठहराते हुए एक साल जेल की सज़ा सुनाई। वैंग ने बाद में इस फैसले के खिलाफ अपील भी की लेकिन उसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि शैंग और वैंग के बच्चे हैं या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!