युद्धविराम उल्लंघन पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, बोले- Israel-Iran दोनों ने वादा तोड़ा, I’m Not Happy”

Edited By Tanuja,Updated: 24 Jun, 2025 05:31 PM

i m not happy  says trump as israel iran ceasefire crumbles

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान और इजराइल के बीच हुए संघर्षविराम के टूटने पर कड़ी नाराज़गी जताई है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने संघर्षविराम की शर्तों का उल्लंघन किया...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान और इजराइल के बीच हुए संघर्षविराम के टूटने पर कड़ी नाराज़गी जताई है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने संघर्षविराम की शर्तों का उल्लंघन किया और यह बेहद चिंताजनक है। ट्रंप की पहल पर सोमवार रात दोनों देशों ने 12 दिवसीय युद्ध समाप्त करने के लिए संघर्षविराम पर सहमति जताई थी।व्हाइट हाउस से नाटो समिट के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “उन्होंने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है..इजराइल ने भी । मैं इससे खुश नहीं हूं।”ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर भी चेताया:"ISRAEL, DO NOT DROP THOSE BOMBS. IF YOU DO, IT IS A MAJOR VIOLATION. BRING YOUR PILOTS HOME, NOW!" ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान और इजराइल ने "पूर्ण और समग्र संघर्षविराम" पर सहमति जताई है।

 

 संघर्षविराम की शर्तें:

  •  पहले 12 घंटे ईरान हमला नहीं करेगा
  •  अगले 12 घंटे इजराइल भी शांत रहेगा
  •  24 घंटे के बाद "12-दिवसीय युद्ध" को औपचारिक रूप से समाप्त मान लिया जाएगा

 

कैसे टूटा संघर्षविराम? 
संघर्षविराम की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद इजराइल ने आरोप लगाया कि ईरान ने उसके उत्तरी क्षेत्रों पर मिसाइलें दागीं, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने इसे संघर्षविराम का उल्लंघन बताया और सेना को  तेहरान पर गहन अभियान फिर से शुरू करने का आदेश दे दिया।

 

 ईरान ने हमले से किया इनकार 
ईरानी सरकारी मीडिया ने कहा कि ईरान ने कोई मिसाइल हमला नहीं किया। हालांकि, मंगलवार सुबह उत्तरी इजराइल में सायरनों की आवाजें और धमाके रिकॉर्ड किए गए।
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!