Edited By Pardeep,Updated: 24 Jun, 2025 02:20 AM
ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में कतर और इराक में उसके (अमेरिका) एयरबेस पर मिसाइलें दागी हैं।
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में कतर और इराक में उसके (अमेरिका) एयरबेस पर मिसाइलें दागी हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने घोषणा की है कि ईरान ने अमेरिकी हमलों का कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं।
उधर, कतर ने अमेरिका द्वारा संचालित अल उदीद अड्डे पर हमले की पुष्टि की है और इसे घोर अपराध बताते हुए कहा है कि वह सीधे जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है इस हमले के बाद कतर ने अस्थायी रूप से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है और अमेरिका तथा ब्रिटेन के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
इस हमले के पीछे की वजह
-
अमेरिकी प्रशासन ने ईरान के फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़ाहान में स्थित न्यूक्लियर साइट्स पर एयर स्ट्राइक की थी ।
-
ईरान ने इसे "भारी परिणामों" के रूप में जवाब देने की चेतावनी पहले ही दी थी ।
कतर ने क्यों बंद किया हवा-मार्ग?
मध्य-पूर्व में तनाव की वजह
-
ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमले ने क्षेत्रीय स्थिरता को झकझोर दिया है।
- ईरान-इज़राइल संघर्ष भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है, जहां अमेरिका ने इज़राइल के समर्थन में कार्रवाई की है।
क्या होगा आगे?
-
यदि मिसाइल हमलों में अमेरिकी या सहयोगी जवानों को नुकसान पहुंचा, तो अमेरिका कड़ा जवाब दे सकता है।
गौरतलब है कि कतर में अल-उदीद एयरबेस पश्चिम एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है। यहां करीब 8,000 से 10,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। पेंटागन ने अल उदीद एयरबेस पर ईरान के हमले की पुष्टि की है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि हमले में अभी तक किसी अमेरिकी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।