Breaking




ईरान का जवाबी हमला, कतर और इराक में अमेरिकी एयरबेस पर दागीं 6 मिसाइलें

Edited By Pardeep,Updated: 24 Jun, 2025 02:20 AM

iran retaliates fires 6 missiles at us airbases in qatar and iraq

ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में कतर और इराक में उसके (अमेरिका) एयरबेस पर मिसाइलें दागी हैं।

इंटरनेशनल डेस्कः ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में कतर और इराक में उसके (अमेरिका) एयरबेस पर मिसाइलें दागी हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने घोषणा की है कि ईरान ने अमेरिकी हमलों का कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं। 

उधर, कतर ने अमेरिका द्वारा संचालित अल उदीद अड्डे पर हमले की पुष्टि की है और इसे घोर अपराध बताते हुए कहा है कि वह सीधे जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है इस हमले के बाद कतर ने अस्थायी रूप से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है और अमेरिका तथा ब्रिटेन के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। 

 इस हमले के पीछे की वजह

कतर ने क्यों बंद किया हवा-मार्ग?

  • मिसाइलों की धमकी के बीच कतर ने अपने सभी आकाश मार्ग (airspace) को आंशिक रूप से बंद कर दिया।

  • इसके अलावा एयरबेस के आस-पास अमेरिकी विमानों की गतिविधियां भी तेज कर दी गईं।

मध्य-पूर्व में तनाव की वजह

  1. ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमले ने क्षेत्रीय स्थिरता को झकझोर दिया है।

     
    1. ईरान-इज़राइल संघर्ष भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है, जहां अमेरिका ने इज़राइल के समर्थन में कार्रवाई की है।

क्या होगा आगे?

  • यदि मिसाइल हमलों में अमेरिकी या सहयोगी जवानों को नुकसान पहुंचा, तो अमेरिका कड़ा जवाब दे सकता है।


    गौरतलब है कि कतर में अल-उदीद एयरबेस पश्चिम एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है। यहां करीब 8,000 से 10,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। पेंटागन ने अल उदीद एयरबेस पर ईरान के हमले की पुष्टि की है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि हमले में अभी तक किसी अमेरिकी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!