Edited By Pardeep,Updated: 24 Jun, 2025 03:46 AM

ईरान द्वारा कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल-उदीद पर मिसाइल हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद, कतर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि अब देश का हवाई क्षेत्र दोबारा खोल दिया गया है।
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान द्वारा कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल-उदीद पर मिसाइल हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद, कतर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि अब देश का हवाई क्षेत्र दोबारा खोल दिया गया है। इससे पहले सुरक्षा कारणों से कतर ने अस्थायी रूप से अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था, ताकि नागरिक विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हमले में कोई घायल नहीं हुआ और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है।
अन्य खाड़ी देश भी कर रहे हैं सामान्य संचालन
ब्रिटेन ने भी जारी की नई सलाह
ब्रिटिश सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि उसने कतर में रह रहे ब्रिटिश नागरिकों के लिए "घर के अंदर रहने" की चेतावनी (shelter-in-place advisory) को अब हटा लिया है।
ब्रिटिश सरकार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और फिलहाल किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं है।
एयर ट्रैफिक सामान्य होने की ओर
इस निर्णय के बाद उम्मीद की जा रही है कि:
-
फ्लाइट संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा।
-
Air India, IndiGo, Qatar Airways जैसी एयरलाइनों ने पहले ही उड़ानों को डायवर्ट या होल्ड किया था।
-
अब ये उड़ानें दोबारा अपने शेड्यूल पर लौट सकती हैं।
क्या हुआ था?
-
अमेरिका ने हाल ही में ईरान के तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नतांज़, इस्फहान) पर हवाई हमला किया था।
-
इसके जवाब में ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 14 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 13 को अमेरिका ने इंटरसेप्ट कर लिया।
-
घटना के बाद पूरे मिडिल ईस्ट क्षेत्र में हवाई यातायात बाधित हो गया था।