Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jun, 2025 10:37 AM

मध्य पूर्व एक बार फिर तनाव के मुहाने पर खड़ा है। एक तरफ युद्ध विराम की घोषणा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ मिसाइलें आसमान चीरती नजर आ रही हैं। सोमवार देर रात इजराइल के बेर्शेबा शहर में एक रिहायशी इमारत पर ईरान की मिसाइल गिरने से कम से कम तीन लोगों की...
नेशनल डेस्क: मध्य पूर्व एक बार फिर तनाव के मुहाने पर खड़ा है। एक तरफ युद्ध विराम की घोषणा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ मिसाइलें आसमान चीरती नजर आ रही हैं। सोमवार देर रात इजराइल के बेर्शेबा शहर में एक रिहायशी इमारत पर ईरान की मिसाइल गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम की घोषणा की थी। इजरायली मीडिया के मुताबिक, दक्षिण इजराइल के बेर्शेबा शहर में एक रिहायशी इमारत पर सीधा मिसाइल हमला हुआ। हमला इतना जबरदस्त था कि बिल्डिंग के हिस्से उड़ गए। मौके पर पहुंची इमरजेंसी मेडिकल टीम ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। शुरुआती रिपोर्टों में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही गई थी लेकिन बाद में इनकी मौत की जानकारी सामने आई।
IDF ने क्या कहा?
इजराइली सेना यानी IDF (Israel Defense Forces) ने पुष्टि की है कि ईरान ने फिर से इजराइली सीमा की ओर मिसाइलें दागी हैं। टेलीग्राम पर IDF ने बताया “थोड़ी देर पहले, IDF ने ईरान से इजराइल के क्षेत्र की ओर दागी गई मिसाइलों की पहचान की है। खतरे को रोकने के लिए रक्षात्मक प्रणालियाँ काम कर रही हैं।” इजराइल की रक्षात्मक प्रणाली "आयरन डोम" को सक्रिय कर दिया गया है, लेकिन कुछ मिसाइलें बच निकलने में कामयाब रहीं जिनमें से एक ने बेर्शेबा में हमला किया।
ईरान ने कहा- हमने 4 बजे हमले रोक दिए
ईरान के विदेश मंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि तेहरान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से हमले बंद कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि "हमने आखिरी मिसाइल सुबह 4 बजे से कुछ मिनट पहले दागी थी। उसके बाद से कोई हमला नहीं किया गया।"
इजराइली सरकार अब भी चुप
जहां ईरान ने युद्ध विराम की घोषणा कर दी है, वहीं इजराइल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से युद्ध विराम की पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है। हालांकि इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सरकार युद्ध विराम पर विचार कर रही है लेकिन इसराइल की चुप्पी कई सवाल भी खड़े कर रही है।
घायलों का इलाज जारी, अलर्ट पर अस्पताल
बेर्शेबा में हुई इस मिसाइल घटना के बाद सभी प्रमुख अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इमरजेंसी सेवाओं की टीम मौके पर ही प्राथमिक इलाज दे रही है, और गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए राजधानी तेल अवीव के अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है।