रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला: यूक्रेन पर एक रात में दागे 500 मिसाइल-ड्रोन, F16 ध्वस्त व पायलट ढेर

Edited By Updated: 29 Jun, 2025 03:20 PM

ukrainian pilot killed f16 downed in russia s biggest aerial attack

रूस का सबसे बड़ा हवाई हमले में यूक्रेन लड़ाकू विमान ध्वस्त कर दिया और  पायलट सहित 7 दुश्मन ढेर  कर दिया।  यूक्रेन ने बताया कि  एक  F-16 लड़ाकू विमान  रूस के भीषण मिसाइल ...

International Desk: रूस का सबसे बड़ा हवाई हमले में यूक्रेन लड़ाकू विमान ध्वस्त कर दिया और  पायलट सहित 7 दुश्मन ढेर  कर दिया।  यूक्रेन ने बताया कि एक  F-16 लड़ाकू विमान रूस के भीषण मिसाइल और ड्रोन हमले में गिर गया। यह हमला रूस द्वारा अब तक का   सबसे बड़ा हवाई हमला बताया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों का प्रयोग किया गया। रूस ने एक ही रात में 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य हिस्सों पर दागीं। हमले में  477 ड्रोन और डिकॉय  (झांसा देने वाले उपकरण) और  60 मिसाइलें शामिल थीं।

 

यूक्रेनी वायुसेना ने इनमें से  249 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया और शेष को  इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए निष्क्रिय किया गया। कम से कम छह नागरिक घायल हुए हैं और कई घर व बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि पायलट ने हमले के दौरान 7 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया । जब वह सातवां टारगेट गिरा रहे थे, तभी उनका F-16 विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी ऊंचाई तेजी से घटने लगी। पायलट ने अंतिम क्षणों तक कोशिश की कि विमान किसी घनी आबादी वाले इलाके पर न गिरे । दुर्भाग्यवश वह समय पर बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही शहादत हो गई। 

 

यूक्रेन के पास सीमित F-16 लड़ाकू विमान 
यूक्रेन को 2024 में नीदरलैंड और डेनमार्क से F-16 विमान मिले थे।  यह F-16 विमान उन दो अंतिम विमानों में से एक था जो मई 2025 में वोल्केल एयरबेस से यूक्रेन को भेजा गया था। अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध में तीसरी बार यूक्रेन ने F-16 विमान गंवाया है।   यूक्रेनी वायुसेना के संचार प्रमुख  अधिकारी  यूरी ईह्नात के अनुसार यह युद्ध शुरू होने के बाद रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला था। यूक्रेनी पायलट की वीरता को देशभर में सलाम किया जा रहा है। उन्होंने अंतिम समय तक दुश्मन के हमले को रोका और अपनी जान की परवाह किए बिना आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश की।
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!