ईरान ने खाली एयरबेस पर दागी छह मिसाइलें ! दोहा के मॉल में फैल गई दहशत, चौंकाने वाला Video आया सामने

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 11:53 AM

panic grips doha mall as iran targets us base in qatar video

ईरान, इजराइल और अमेरिका के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब खाड़ी देशों में भी दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में कतर की राजधानी दोहा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है...

International Desk: ईरान, इजराइल और अमेरिका के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब खाड़ी देशों में भी दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में कतर की राजधानी दोहा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मॉल के भीतर उस वक्त अफरातफरी मच जाती है, जब ईरान द्वारा नजदीकी अमेरिकी मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागे जाने की जोरदार आवाज सुनाई देती है।
 

 ये भी पढ़ेंः-  इजराइल ने अगले आदेश तक हवाई क्षेत्र किया बंद, आपातकालीन उड़ानों पर भी रोक
 

यह वीडियो दोहा के मशहूर Villaggio Mall का बताया जा रहा है। क्लिप में दिख रहा है कि जैसे ही धमाके की आवाज आती है, मॉल में मौजूद महिलाएं, बच्चे और दुकानदार चीखते-चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागने लगते हैं। कुछ लोग एग्जिट गेट ढूंढते नजर आते हैं तो कई लोग जमीन पर गिरते-पड़ते भी देखे गए। यह भगदड़ उस वक्त मची जब कतर के अल उदीद एयरबेस-जहां अमेरिका का सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर स्थित है,  पर ईरान ने छह मिसाइलें दागीं।
 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर @Megatron\_ron  द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज़ और हज़ारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में कैप्शन दिया गया "ईरान द्वारा खाली पड़े एयरबेस पर छह मिसाइलें दागे जाने के बाद दोहा के एक मॉल में भारी दहशत फैल गई।" कई यूज़र्स ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ईरान को हमले से पहले कतर को सतर्क कर देना चाहिए था।

  

न्यूजवीक के मुताबिक, ईरान ने सोमवार को कतर के Al Udeid Airbase पर मिसाइलें दागीं, जो अमेरिका की सेंट्रल कमांड का एक अहम केंद्र माना जाता है। यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर किए गए जवाबी हमले की प्रतिक्रिया में किया गया। ईरानी सरकारी मीडिया ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ईरान की सैन्य नीति के तहत उठाया गया ‘संयमित जवाब’ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने कहा कि हमला जानबूझकर खाली बेस पर किया गया ताकि कोई जानमाल का नुकसान न हो, लेकिन इसकी गूंज से आम जनता में डर फैल गया। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के बीच इसका मनोवैज्ञानिक असर गहरा हो सकता है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!