Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jun, 2025 01:28 PM

मध्य पूर्व में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। अमेरिका की मध्यस्थता में हुए युद्ध विराम के कुछ ही घंटे बाद ईरान ने उत्तरी इज़राइल की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी। हालांकि इस हमले को इज़राइल की सेना ने समय रहते पहचान लिया और मिसाइल को रास्ते में ही...
नेशनल डेस्क: मध्य पूर्व में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। अमेरिका की मध्यस्थता में हुए युद्ध विराम के कुछ ही घंटे बाद ईरान ने उत्तरी इज़राइल की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी। हालांकि इस हमले को इज़राइल की सेना ने समय रहते पहचान लिया और मिसाइल को रास्ते में ही रोक दिया गया। इज़राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस मिसाइल प्रक्षेपण की पुष्टि की है। उन्होंने तुरंत अपनी रक्षा प्रणाली को सक्रिय किया और नागरिकों को चेतावनी दी। जैसे ही मिसाइल को ट्रैक किया गया, उत्तरी इज़राइल के कई हिस्सों में सायरन बजने लगे। लोगों को तुरंत अपने घरों या सुरक्षित स्थानों में शरण लेने के निर्देश दिए गए।
अमेरिका की मध्यस्थता पर सवाल
यह हमला उस समय हुआ जब क्षेत्र में अमेरिका की पहल पर युद्ध विराम लागू किया गया था। ऐसे में यह मिसाइल हमला न सिर्फ उस समझौते का उल्लंघन है बल्कि यह क्षेत्र में शांति की कोशिशों को भी गहरा झटका है। इज़राइल ने इसे गंभीर सुरक्षा चुनौती बताते हुए आगे की रणनीति पर विचार शुरू कर दिया है।