इजरायल ने ईरान के साथ युद्धविराम को लेकर तोड़ी चुप्पी, PM नेतन्याहू ने कहा- 'लक्ष्य हासिल'

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 01:30 PM

israel breaks silence on ceasefire with iran pm netanyahu says goal achieved

इजरायल ने ईरान के साथ युद्धविराम पर सहमति जताई है। PMO ने कहा कि 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के सभी लक्ष्य हासिल हो गए हैं, जिससे ईरान का परमाणु खतरा टल गया है। इजरायल ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया है।

नेशनल डेस्कइजरायल ने ईरान के साथ युद्धविराम पर सहमति जताई है। PMO ने कहा कि 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के सभी लक्ष्य हासिल हो गए हैं, जिससे ईरान का परमाणु खतरा टल गया है। इजरायल ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया है। नेतन्याहू आज देश के नाम संदेश देंगे और चेतावनी दी है कि किसी भी उल्लंघन का पूरी शक्ति से जवाब दिया जाएगा।

इजरायल ने बताया 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' सफल

इजरायली PMO द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इजरायली सेना ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत अपने सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। इसी के साथ बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि "ईरान में चलाए गए आर्मी ऑपरेशन के उद्देश्यों की प्राप्ति के मद्देनजर युद्धविराम की सहमति देते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सहमति जताते हुए युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं।" इजरायल ने ईरान को सख्त चेतावनी भी दी है कि युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन का पूरी शक्ति से जवाब दिया जाएगा।

<

>

नागरिकों को निर्देशों का पालन करने का आदेश

इजरायली सरकार ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखें, जब तक कि युद्धविराम का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित नहीं हो जाता। सरकार ने उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिन्होंने इस युद्ध में अपने प्रियजनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बयान में 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' को एक "ऐतिहासिक उपलब्धि" बताया गया, जिसने इजरायल को "दुनिया की प्रमुख शक्तियों की सूची में शामिल कराया।" पिछले कई दिनों में IDF ने ईरान की राजधानी तेहरान के ठिकानों पर हमला किया है और एक वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक सहित 18 परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया है।

ये भी पढ़ें- http://ऑपरेशन सिंधु: इजरायल से लौटे 326 भारतीय नागरिक, MEA बोला- विदेश में भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता

अमेरिका का जताया आभार

इजरायली सरकार ने इस संघर्ष में अपने समर्थन और ईरान के परमाणु खतरे को दूर करने में मदद करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका का विशेष रूप से धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कल रात सुरक्षा कैबिनेट की एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें रक्षा मंत्री, IDF चीफ-ऑफ-स्टाफ और मोसाद के निदेशक शामिल थे। बैठक में यह रिपोर्ट दी गई कि इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है और "अपने ऊपर से दोहरे अस्तित्वगत खतरे को हटा दिया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!