नॉर्थ कोरिया-रूस की ‘खूनी दोस्ती’: नए साल से पहले किम का बड़ा संदेश-पुतिन के साथ रिश्ता हमारी अमूल्य धरोहर

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 02:06 PM

kim sends new year s message to putin calls bilateral ties  precious

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने नए साल से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संदेश भेजकर दोनों देशों के रिश्तों को “कीमती साझा धरोहर” बताया। उन्होंने यूक्रेन युद्ध में रूस को दिए गए सैन्य समर्थन को रिश्तों की मजबूती का प्रतीक कहा।

International Desk:  उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने नए साल से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बधाई संदेश भेजते हुए दोनों देशों के संबंधों को “कीमती साझा धरोहर” करार दिया है। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए (KCNA) के अनुसार, किम ने कहा कि मौजूदा वर्ष दोनों देशों के लिए “अर्थपूर्ण” रहा, जिसमें परस्पर सहयोग और समर्थन के जरिए गठबंधन की नई इबारत लिखी गई। किम जोंग-उन ने अपने संदेश में कहा कि आज का डीपीआरके-रूस गठबंधन ऐसा अमूल्य साझा संपत्ति है, जिसे न केवल वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक संजोकर रखा जाएगा। उन्होंने रूस के साथ रिश्तों को “खून, जीवन और मृत्यु साझा करने वाला सच्चा गठबंधन” बताया।

 

यह बयान सीधे तौर पर यूक्रेन युद्ध से जुड़ा माना जा रहा है, क्योंकि किम ने रूस के समर्थन में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती का भी अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र किया। अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर कोरिया अब तक करीब 15,000 सैनिक रूस की मदद के लिए भेज चुका है। किम ने कहा कि अब कोई भी ताकत दोनों देशों की जनता के बीच एकता को तोड़ नहीं सकती, क्योंकि यह गठबंधन “समय की न्यायपूर्ण आकांक्षाओं” और इतिहास को सही दिशा देने के संकल्प पर आधारित है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले 18 दिसंबर को राष्ट्रपति पुतिन ने भी किम जोंग-उन को नया साल मुबारकबाद का संदेश भेजा था। वहीं 25 दिसंबर को पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों की भूमिका को “वीरता” बताते हुए उनकी खुलकर प्रशंसा की थी। जून 2024 में प्योंगयांग में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान किम और पुतिन ने “व्यापक रणनीतिक साझेदारी संधि” पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक सहयोग तेजी से बढ़ा है। पश्चिमी देशों के लिए यह गठबंधन गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!