Moscow में पाकिस्तान का जासूसी नेटवर्क बेनकाब, ISI की रूसी एयर डिफेंस तकनीक चुराने की साजिश नाकाम

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 12:11 PM

moscow busts isi network s plan to smuggle military tech

रूस ने ISI द्वारा संचालित जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जो रूसी एयर डिफेंस और हेलिकॉप्टर तकनीक चोरी की कोशिश में था। सेंट पीटर्सबर्ग में एक रूसी नागरिक गिरफ्तार हुआ। ISI का लक्ष्य S-400 जैसी प्रणालियों की जानकारी पाना था। रूस ने पाकिस्तान के...

International Desk: रूस की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की Inter-Services Intelligence (ISI) द्वारा संचालित एक गुप्त जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो रूसी एयर डिफेंस और हेलिकॉप्टर तकनीक की चोरी की कोशिश कर रहा था। इस अभियान में सेंट पीटर्सबर्ग से एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से Mi-8AMTShV सैन्य हेलिकॉप्टर और एयर डिफेंस सिस्टम्स से जुड़ी गुप्त तकनीकी फाइलें बरामद हुईं। सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन ‘सिंधूर ऑपरेशन’ के कुछ महीनों बाद सामने आया, जिसमें ISI ने रूस से एडवांस्ड एयर डिफेंस टेक्नोलॉजी चुराने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ेंः- विदेशों तक पहुंची दिल्ली धमाके की गूंज! अमेरिका ने जारी किया हाई सुरक्षा अलर्ट, कहा-स्थिति पर हमारी पैनी नजर!
 

बताया जा रहा है कि ISI का मकसद रूस से उन तकनीकों को हासिल करना था जो भारत के पास मौजूद S-400 मिसाइल सिस्टम में उपयोग होती हैं। रूस द्वारा निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की वायुसेना को रणनीतिक बढ़त दी है, और अब भारत पांच अतिरिक्त S-400 सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है। इसी बीच, रूस ने इस जासूसी नेटवर्क को पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में मॉस्को स्थित रूसी दूतावास ने इस्लामाबाद के अख़बार Frontier Post में छपी एक एंटी-रशियन रिपोर्ट पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!