यहां कुदरत ने मचाया कहर, भारी बारिश और बाढ़ में 35 लोगों की मौत, बर्बाद हुई 5300 हेक्टेयर फसल

Edited By Updated: 02 Nov, 2025 10:39 PM

nature wreaked havoc here with heavy rain and floods killing 35 people

मध्य वियतनाम में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है जबकि पांच लोग लापता हैं और 60 अन्य घायल हैं। यह जानकारी वियतनाम आपदा एवं डाइक प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को दी। 16,500 से अधिक घर अभी भी जलमग्न हैं जबकि 361 अन्य...

इंटरनेशनल डेस्कः मध्य वियतनाम में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है जबकि पांच लोग लापता हैं और 60 अन्य घायल हैं। यह जानकारी वियतनाम आपदा एवं डाइक प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को दी। 16,500 से अधिक घर अभी भी जलमग्न हैं जबकि 361 अन्य क्षतिग्रस्त हो गये हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से 5,300 हेक्टेयर से अधिक चावल और अन्य फसलें जलमग्न हो गईं, लगभग 800 हेक्टेयर फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंचा तथा 42,000 से अधिक पशुधन और मुर्गियां मर गईं या बह गईं। अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत बहाल कर दी गई है लेकिन लगभग 75,000 घरों में अभी भी बिजली नहीं है। 

वियतनाम सरकार ने मध्य वियतनाम के चार शहरों और प्रांतों, जिनमें ह्यू, डा नांग, क्वांग ट्राई और क्वांग न्गाई शामिल हैं, को उनके पुनर्वास प्रयासों में सहायता प्रदान करने के लिए 450 अरब वियतनामी डोंग (लगभग 170.93 लाख अमेरिकी डॉलर) के आपातकालीन राहत कोष को मंजूरी प्रदान की है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!