नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने ये दिया मैसेज

Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Mar, 2023 07:53 AM

nepal prime minister prachanda s official twitter account hacked

नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का ट्विटर अकाउंट गुरूवार सुबह किसी ने हैक कर लिया है।

इंटरनेशनल डेस्क : नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का ट्विटर अकाउंट गुरूवार सुबह किसी ने हैक कर लिया है। हैकर ने उनके अकाउंट से पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से संबंधित मैसेज ट्वीट किया है।
 

पीएम नेपाल के अकाउंट की प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट लिखा हुआ दिख रहा है।

पीएम कमल दहल ने क्या बोले?

ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया जिसमें लिखा था, "डिजिटल पेयर्स को डिजिटल करेंसी देने की बात कही गई थी। अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स। हालांकि अकाउंट हैक होते ही नेपाल के सियासी हलके में अफरा-तफरी मच गई।

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!