पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की मौत की उड़ी खबर, रावलपिंडी में हाई अलर्ट जारी

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 03:26 PM

news of death of former pakistan pm imran khan spreads high alert in rawalpindi

पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित आदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की अफवाहों ने अचानक माहौल गर्म कर दिया। अफगानिस्तान टाइम्स द्वारा खबर फैलने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई। समर्थक जेल की ओर मार्च करने लगे। इमरान की बहन ने...

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अफगानिस्तान से लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक उनके कथित 'हत्या किए जाने' की खबरें तेजी से फैलने लगीं, जिससे राजनीतिक माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक बड़ी संख्या में जेल की ओर बढ़ने लगे, जिसके चलते आतंक निरोधी संस्था ने रावलपिंडी में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद से इमरान आदियाला जेल में

इमरान खान को 2023 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ जेल में सजा काट रहे हैं। पिछले ही दिनों इमरान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि अगर जेल में उनके साथ कोई हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की होगी।

रावलपिंडी में प्रदर्शन के बाद बढ़ी हलचल

मंगलवार (25 नवंबर) को इमरान खान के समर्थक आदियाला जेल के बाहर जमा हुए और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में इमरान खान की बहन आलिमा खान भी शामिल रहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन हफ्तों से परिवार को मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही। हर बार उनका आवेदन खारिज कर दिया जाता है।

इसके बाद पीटीआई नेताओं ने लोगों से 'इमरान की आजादी' के लिए एकजुट होने की अपील की, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए।

इमरान खान की मौत की खबर कैसे फैली?

इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर अफवाहें कई कारणों से फैलनी शुरू हुईं:

1. अफगानिस्तान टाइम्स की रिपोर्ट

अफगानिस्तान के मीडिया आउटलेट Afghanistan Times ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि इमरान खान की जेल में मौत हो चुकी है। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। अब तक पाकिस्तान सरकार और जेल प्रशासन ने इस दावे का स्पष्ट खंडन नहीं किया है, जिससे शक और बढ़ गया।

2. पत्रकारों का दावा – डॉक्टर और वकील को भी मुलाकात की अनुमति नहीं

पाकिस्तानी अखबार डॉन के वरिष्ठ पत्रकार इफ्तिखार ने बताया कि पिछले कई दिनों से किसी को भी इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा। न वकील, न डॉक्टर। कुछ सप्ताह पहले खुद इमरान ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कही थी, जिसके कारण समर्थक और ज्यादा चिंतित हैं।

3. सात दिनों से जेल में किसी ने नहीं देखा

पत्रकार इफ्तिखार का कहना है कि लगभग एक हफ्ते से जेल में किसी भी कर्मचारी ने इमरान खान को नहीं देखा है। इससे अंदेशा बढ़ गया कि कहीं कोई गंभीर घटना तो नहीं हुई।

4. रावलपिंडी में सुरक्षा घेरा बढ़ाया, संदेह और गहरा

Anti Terrorism Court (ATC) ने रावलपिंडी के आसपास सुरक्षा को और कड़ा करने का आदेश दिया है। विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं यह संकेत दे रही हैं कि हालात सामान्य नहीं हैं, हालांकि जेल प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है।

5. संपर्क पूरी तरह बंद, पीटीआई नेताओं की बढ़ती चिंता

पीटीआई नेता अब्दुल समद ने दावा किया कि दो हफ्ते से इमरान खान से किसी भी प्रकार का संपर्क संभव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता घबराए हुए हैं क्योंकि इमरान खान की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही।

जेल प्रशासन और सरकार की चुप्पी से सवाल और बढ़े

इस पूरे विवाद पर न तो पाकिस्तान सरकार और न ही जेल प्रशासन ने कोई स्पष्ट बयान दिया है। मुलाकात बंद होने, अचानक सुरक्षा घेरा बढ़ाने और अफवाहों पर प्रतिक्रिया न देने को लेकर देशभर में सवाल उठ रहे हैं। इमरान खान की राजनीतिक लोकप्रियता को देखते हुए यह मुद्दा पाकिस्तान में बड़े राजनीतिक संकट में बदल सकता है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!