पाकिस्तान-चीन में एक साथ तबाहीः सैंकड़ों लोगों की मौत व कई लापता, मुश्किल हुआ जीना

Edited By Updated: 17 Aug, 2025 06:55 PM

pakistan china floods turn deadly 327 killed in pak

दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया में इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। पाकिस्तान में मानसूनी बारिश ने जहां सैंकड़ों जिंदगियां निगल लीं, वहीं उत्तरी चीन में भी...

International Desk: दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया में इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। पाकिस्तान में मानसूनी बारिश ने जहां सैंकड़ों जिंदगियां निगल लीं, वहीं उत्तरी चीन में भी अचानक आई बाढ़ से जनहानि हुई है। दोनों देशों में बचाव टीमें दिन-रात राहत कार्यों में जुटी हुई हैं, लेकिन खराब मौसम और टूटी सड़कों के कारण मुश्किलें और बढ़ रही हैं।
 
 

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने 17 से 21 अगस्त  तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुसार, 26 जून से अब तक लगभग 650 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ही 327 लोग मारे गए जिसमें से अकेले बुनेर जिले में 200 से ज्यादा मौतें दर्ज हुईं। 137 लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोग अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।2000 से अधिक रेस्क्यू वर्कर्स राहत कार्यों में जुटे हैं, लेकिन पुल और सड़कें बह जाने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी सेना की USAR (Urban Search & Rescue) टीम उन्नत उपकरणों के साथ राहत कार्य कर रही है।

 

उधर,  चीन के आंतरिक मंगोलिया क्षेत्र में बयन्नूर शहर के उडद रियर बैनर इलाके में शिविर स्थल अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गया। यहां 13 लोग लापता हुए जिनमें से 9 की मौत हो गई, 1 को जीवित बचा लिया गया, जबकि 3 अब भी लापता  हैं। 700 से ज्यादा बचावकर्मी मौके पर तैनात हैं और खोज अभियान तेज कर दिया गया है। चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए एक विशेष कार्य दल भेजा है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!