पाकिस्तान को पड़ोसी देश से पंगा पड़ा भारी! सब्जियों के दामों में लगी आग, 700 रुपए Kg पहुंचा टमाटर

Edited By Updated: 25 Oct, 2025 06:57 PM

pakistan pays heavily for afghan conflict tomato prices jump to rs 700 per kg

पाकिस्तान में सब्जियों की महंगाई आसमान छू रही है। टमाटर के दाम इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और पेशावर में 500-700 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। बाढ़ और अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई। आम नागरिकों को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी...

Islamabad: पाकिस्तान में सब्जियों की महंगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है। हाल के हफ्तों में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और पेशावर जैसे बड़े शहरों में टमाटर  500 से 700 रुपए प्रति किलो तक बिकने लगे हैं। इस तेजी ने आम पाकिस्तानियों के लिए टमाटर को लगभग दूरस्थ वस्तु बना दिया है।

 

 महंगाई की वजहः विशेषज्ञों के मुताबिक कीमतों में अचानक बढ़ोतरी के कई कारण हैं 

  •  बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल का नुकसान। 
  •  अफगानिस्तान से तनाव बाद टमाटर और अन्य सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई।
  •  पाकिस्तानी  सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमलों ने आर्थिक नतीजों को तेज किया।
  • इन सब कारणों से टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम आसमान पर हैं और आम नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

 

आम लोगों पर असर 
महंगाई की वजह से लोग टमाटर जैसी बुनियादी सब्जियों को खरीदने में हिचकिचा रहे हैं। इससे पाकिस्तानी परिवारों का बजट बिगड़ रहा है और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह स्थिति लगातार बनी रही, तो यह न केवल आम जनता के लिए मुश्किलें बढ़ाएगी बल्कि  पाकिस्तान की सेना और सरकार पर भी राजनीतिक दबाव डाल सकती है।

 

 सेना और सरकार की प्रतिक्रिया 
असीम मुनीर ने हालिया घटनाओं पर अपनी पीठ ठोंकते हुए कहा है कि सेना की कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में थी। हालांकि आम नागरिकों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है, जिससे सरकार और सेना के लिए दबाव बढ़ सकता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!