पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानें ठप्प, सैंकड़ों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 03:18 PM

pia flights grounded nationwide as engineers go on strike

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के विमान इंजीनियरों की अघोषित हड़ताल से सोमवार रात से हवाई सेवाएं ठप हो गईं। आठ अंतरराष्ट्रीय और कई घरेलू उड़ानें रद्द हो गईं, जिससे सैकड़ों यात्री फंसे। पीआईए ने इसे अवैध बताया और कहा कि यह निजीकरण के विरोध में...

Islamabad: पाकिस्तान में सोमवार रात से विमान इंजीनियरों की अघोषित हड़ताल के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हड़ताल की वजह से कम से कम आठ अंतरराष्ट्रीय और कई घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे कराची, लाहौर और रावलपिंडी हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। PIA ने उड़ान संचालन बहाल करने के लिए अन्य विमानन कंपनियों के इंजीनियरों से मदद मांगी है।

 

अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियरों ने निर्धारित उड़ानों के लिए सुरक्षा मंजूरी (Safety Clearance) देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद हवाई सेवाएं बाधित हो गईं। PIA अधिकारी हफीज खान ने कहा कि वह और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) उड़ानों में व्यवधान और नुकसान के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे।

 

वहीं, ‘सोसाइटी ऑफ एयरलाइन इंजीनियर्स एसोसिएशन’ के प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक पीआईए और सीएए इंजीनियरों के प्रति अपने रवैये में सुधार नहीं करते। पीआईए के प्रवक्ता ने दावा किया कि संघ की कोई कानूनी मान्यता नहीं है और बिना नोटिस दी गई हड़ताल अवैध और आवश्यक सेवा अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हड़ताल राष्ट्रीय विमानन कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ दबाव की रणनीति है।
 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!