ब्रिटेन में आने वाली पीढ़ी नहीं पी सकेगी सिगरेट, PM सुनक बैन का बना रहे खास प्लान

Edited By Updated: 23 Sep, 2023 11:10 AM

pm sunak may ban cigarettes in uk for future generations report

न्यूजीलैंड की राह पर चलते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी देश में धूम्रपान पर बैन लगाने का प्लान बना रहे हैं। शुक्रवार को द गार्जियन की जारी रिपोर्ट...

लंदनः न्यूजीलैंड की राह पर चलते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी देश में धूम्रपान पर बैन लगाने का प्लान बना रहे हैं। शुक्रवार को द गार्जियन की जारी रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऐसे कानूनों पर विचार कर रहे हैं जो अगली पीढ़ी को सिगरेट खरीदने से रोक सकेगी।   न्यूजीलैंड में 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है। रिपोर्ट के मुताबिक सुनक न्यूजीलैंड में पिछले वर्ष जारी कानूनों के तर्ज पर धूम्रपान विरोधी ऐसे उपायों पर विचार कर रहे हैं ।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि विचाराधीन नीतियां अगले साल के संभावित चुनाव से पहले सुनक की टीम की नई उपभोक्ता-केंद्रित मुहिम का हिस्सा हैं। ब्रिटेन ने मई में घोषणा की थी कि वह ई-सिगरेट पर रोक लगाते हुए उस खामी को बंद कर देगा, जिसके तहत खुदरा विक्रेता बच्चों को वेप्स के मुफ्त सैंपल्स दे सकते हैं। जुलाई में इंग्लैंड और वेल्स की अलग-अलग परिषदों ने सरकार से पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों आधारों पर 2024 तक एकल-उपयोग वेप्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। 

 

ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को ईमेल के जवाब में कहा कि हम अधिक लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाहते हैं, यही कारण है कि हमने धूम्रपान की दरों को कम करने के लिए पहले ही कदम उठाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन उपायों में मुफ्त वेप किट, गर्भवती महिलाओं को सिगरेट छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक वाउचर योजना और अनिवार्य सिगरेट पैक डालने पर परामर्श शामिल है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!