Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 May, 2025 07:07 PM

अमेरिका की ट्रंप सरकार ने Moderna कंपनी से बर्ड फ्लू वैक्सीन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। इसके साथ ही वैक्सीन खरीदने का उनका अधिकार भी रद्द कर दिया गया है। बता दें, कोरोना महामारी के समय Moderna ने ही कोविड-19 की mRNA वैक्सीन बनाई थी।
नेशनल डेस्क: अमेरिका की ट्रंप सरकार ने Moderna कंपनी से बर्ड फ्लू वैक्सीन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। इसके साथ ही वैक्सीन खरीदने का उनका अधिकार भी रद्द कर दिया गया है। बता दें, कोरोना महामारी के समय Moderna ने ही कोविड-19 की mRNA वैक्सीन बनाई थी।
Moderna को मिला था बड़ा फंड
जनवरी 2025 में बाइडन प्रशासन ने Moderna को बर्ड फ्लू (H5N1) वैक्सीन बनाने के लिए 590 मिलियन डॉलर दिए थे। इससे पहले, 2024 में कंपनी को वैक्सीन के अंतिम स्टेज के ट्रायल के लिए 176 मिलियन डॉलर का फंड मिला था। ये फंड अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग (HHS) की तरफ से दिया गया था ताकि H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा के खिलाफ वैक्सीन बनाई जा सके।
Moderna ने दी वैक्सीन पर अपडेट
Moderna ने कहा है कि वो अब वैक्सीन के विकास के लिए अन्य विकल्प तलाश रही है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने जो वैक्सीन बनाई है, उसका शुरुआती टेस्ट सकारात्मक रहा है। ये वैक्सीन H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस को टारगेट करती है।
बर्ड फ्लू के मामले अमेरिका में सामने आए
अमेरिका में अप्रैल 2024 में पहली बार H5N1 बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे। अब तक इससे 70 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले मजदूर हैं। हालांकि, अब तक ये वायरस इंसान से इंसान में नहीं फैला है, इसलिए आम जनता के लिए खतरा कम है। लेकिन जो लोग पक्षियों या मुर्गियों के संपर्क में रहते हैं, उनके लिए खतरा ज्यादा है।