Edited By Pardeep,Updated: 15 Oct, 2025 01:50 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीन के खिलाफ खाद्य तेल (Cooking Oil) और अन्य उत्पादों पर व्यापार खत्म करने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन जानबूझकर अमेरिका से सोयाबीन की खरीद बंद करके अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहा...
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीन के खिलाफ खाद्य तेल (Cooking Oil) और अन्य उत्पादों पर व्यापार खत्म करने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन जानबूझकर अमेरिका से सोयाबीन की खरीद बंद करके अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है।

ट्रंप का सख्त बयान
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा —“मेरा मानना है कि चीन जानबूझकर हमारे सोयाबीन नहीं खरीद रहा है और हमारे किसानों को मुश्किल में डाल रहा है। यह एक आर्थिक हमला है।” उन्होंने आगे लिखा —“अमेरिका अब चीन से कुकिंग ऑयल और अन्य उत्पादों का व्यापार खत्म करने पर विचार कर रहा है। हम खुद आसानी से कुकिंग ऑयल बना सकते हैं, हमें चीन से खरीदने की जरूरत नहीं है।”
बढ़ता व्यापारिक तनाव
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में दोनों देशों ने एक-दूसरे की शिपिंग कंपनियों पर अतिरिक्त पोर्ट टैक्स लगाया है, जिससे वॉल स्ट्रीट (अमेरिकी शेयर बाजार) में गिरावट देखने को मिली।
ट्रंप के बयान के तुरंत बाद निवेशकों ने चिंता जताई और प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।
चीन पर ‘लाभ उठाने’ का आरोप
ट्रंप ने कहा कि उनका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अच्छा संबंध है, लेकिन कभी-कभी बातचीत “तनावपूर्ण” हो जाती है क्योंकि चीन हमेशा दूसरों का फायदा उठाने की कोशिश करता है।