Edited By Tanuja,Updated: 14 Jun, 2025 04:22 PM

इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बाली द्वीप पर शनिवार आधी रात के बाद एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसमें दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गोलीबारी का शिकार हुए। इस हमले में एक की मौत हो गई ...
International Desk: इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बाली द्वीप पर शनिवार आधी रात के बाद एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसमें दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गोलीबारी का शिकार हुए। इस हमले में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। यह हमला बाली द्वीप के बदुंग रीजेंसी में स्थित Villa Casa Santisya नामक विला में आधी रात के बाद हुआ। उक्त क्षेत्र बाली की दक्षिणी पर्यटन-क्षेत्र में आता है।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय ज़िवान रडमानोविक (Zivan Radmanovic) के रूप में बताई गई, जो मेलबर्न का रहने वाला था। दूसरा घायल व्यक्ति 35 वर्षीय सनार घनिम (Sanar Ghanim) है, जो गम्भीर रूप से घायल हुआ और इलाजाधीन है। रिपोर्ट के अनुसार दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर भागते हुए दिखाई दिए, जो अंग्रेज़ी में बोले थे लेकिन उनकी भाषा में Australian accent था । घायल व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि उन्हें उनकी चीख-पुकार सुनाई दी और वे किसी तरह छिपे और **पति को शौचालय में गोली लगती देखी। बाली पुलिस प्रमुख ने कहा जांच की जा रही है। उधर,ऑस्ट्रेलियाई विदेश विभाग (DFAT) ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई दूतावास पीड़ितों को परामर्श सहायता उपलब्ध करा रहा है।