Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Jan, 2023 01:40 AM

दक्षिण अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में शनिवार को दो मेट्रो ट्रेनों की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
इंटरनेशनल डेस्क : दक्षिण अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में शनिवार को दो मेट्रो ट्रेनों की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शीनबाउम ने ट्वीट कर बताया कि यह दुर्घटना राजधानी की मेट्रो प्रणाली की लाइन-3 पर हुई। उन्होंने दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी।