OMG: एक गांव ऐसा, जिसके हर घर के बाहर खड़ा रहता है प्लेन

Edited By Anil dev,Updated: 14 Feb, 2023 11:04 AM

usa california plane social media cameron air park

आजकल हर घर में कार या बाइक होना आम बात है। कहीं भी जाना हो तो बाइक या कार निकालकर चल पड़ते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक गांव ऐसा भी है जिसके हर घर में कार नहीं बल्कि हवाई जहाज है।

इंटरनेशनल डेस्क: आजकल हर घर में कार या बाइक होना आम बात है। कहीं भी जाना हो तो बाइक या कार निकालकर चल पड़ते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक गांव ऐसा भी है जिसके हर घर में कार नहीं बल्कि हवाई जहाज है। हवाई जहाज इन लोगों के लिए इतना ही सामान्य है जितना घरों में बाइक या कार का होना। यहां लोगों को चाहे ऑफिस जाना हो या कहीं और हवाई जहाज में ही जाते हैं। यह गांव अमरीका के कैलिफोर्निया में है।

इस गांव का नाम कैमरन एयर पार्क है। यह गांव चर्चा में तब आया, जब इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। यहां की सड़कें भी रनवे की तरह चौड़ी हैं। इस गांव के हर घर के बाहर गैराज की तरह हैंगर बने हुए हैं जहां लोग अपने एयरक्राफ्ट खड़े करते हैं। यहां रहने वाले लोग पायलट हैं और ये अपने एयरक्राफ्ट खुद ही उड़ाते हैं। कैमरन पार्क वर्ष 1963 में बना था और यहां कुल 124 घर हैं। यहां सड़कों के नाम भी एयरक्राफ्ट्स के नाम पर ही रखे गए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!