Edited By Tanuja,Updated: 03 Jan, 2026 04:13 PM

अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस समेत चार राज्यों में बड़े पैमाने पर सैन्य हमले किए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने का दावा किया है, जबकि वेनेजुएला ने इसे संप्रभुता पर हमला बताते हुए राष्ट्रीय...
International Desk: वेनेजुएला की राजधानी काराकस शनिवार तड़के जोरदार धमाकों से दहल उठी। राजधानी के पश्चिमी हिस्से में स्थित फोर्ट ट्यूना सैन्य अड्डे, ला कार्लोटा एयरबेस और हिगुएरोटे एयरपोर्ट समेत कई अहम ठिकानों को निशाना बनाए जाने की खबर है। रॉयटर्स और एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों से बमबारी की गई, जिससे इमारतें हिल गईं और शहर के ऊपर धुएं का गुबार छा गया।
वेनेजुएला सरकार ने इन हमलों के लिए सीधे तौर पर अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसे देश की संप्रभुता पर सीधा सैन्य आक्रमण बताते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। सरकार का कहना है कि ये हमले कराकस के अलावा मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा राज्यों में भी किए गए।इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि अमेरिका ने एक “पूरी तरह सफल ऑपरेशन” के तहत राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लेकर देश से बाहर भेज दिया है।
हालांकि, वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा है कि मादुरो और उनकी पत्नी फिलहाल “लापता” हैं, जिससे हालात और ज्यादा रहस्यमय हो गए हैं। अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत वेनेजुएला छोड़ने की सलाह दी है और FAA ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अमेरिकी कमर्शियल विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी है। वेनेजुएला सरकार ने चेतावनी दी है कि यह हमला क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है और देश अपने आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल करेगा।