Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Mar, 2023 06:46 AM

अमेरिका के डेनवर ईस्ट हाई स्कूल में बुधवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है।
इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के डेनवर ईस्ट हाई स्कूल में बुधवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, डेनवर हाई स्कूल में बुधवार की सुबह दो लोगों को गोली मार दी गई है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, एक छात्र के पास बंदूक देखी गई है। फिलहाल किशोर संदिग्ध अभी तक पकड़ा नहीं गया है और पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। डेनवर पुलिस ने बताया कि कोलोराडो की राजधानी डेनवर में ईस्ट हाई स्कूल में एक शूटिंग में कम से कम दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।