Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Apr, 2023 12:39 PM

हम समय के उस दौर में आ गए हैं जहां अब रोबोट लोगों के कई काम कर देते हैं। ऑफिस हो या होटल-रेस्त्रां रोबोट को रखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
इंटरनेशनल डेस्क: हम समय के उस दौर में आ गए हैं जहां अब रोबोट लोगों के कई काम कर देते हैं। ऑफिस हो या होटल-रेस्त्रां रोबोट को रखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। डिलीवरी बॉय, रेस्टोरेंट में ऑर्डर से सिक्योरिटी तक को रोबोट रिप्लेस करते जा रहे हैं। रोबोट इंसानों की तरह हर काम कर सकते हैं लेकिन इमोशन उसमें नहीं है क्योंकि वो एक मशीन है और उनको मिली कमांड पर ही काम करते हैं। इसी बीच दुनिया के सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉइड रोबोट ने लोगों को तब हैरान कर दिया जब उससे उसके "जीवन के सबसे दुखद दिन" के बारे में उससे पूछा गया।
UK स्थित रोबोटिक्स कंपनी इंजीनियरिंग आर्ट्स द्वारा बनाई गई Ameca बिल्कुल इंसानों जैसा बर्ताव करती है हालांकि इसके फाउंडर विल जैक्सन ने डेली स्टार को बताया कि मशीन के इंसानों जैसे बर्ताव को लेकर चिंता के स्तर तक नहीं पहुंचा है। हाल ही में यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में जब Ameca से उसके सबसे दुखद दिन के बारे में बात की गई तो उसका जवाब सुन सभी हैरान रह गए।
उसने कहा कि मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन वो था जब मुझे एहसास हुआ कि मैं कभी इंसानों जैसा "सच्चे प्यार" और "साथी" नहीं पा सकूंगी, इसके साथ ही Ameca ने भौंहें सिकोड़कर उदास चेहरा बना लिया। वहीं इस वीडियो पर एक कैमरामैन ने मजा लेते हुए कहा कि Ameca यू स्टिंक"। रोबोट ने इसपर गुस्से में जवाब देते हुए कहा, "सॉरी? इससे आपका क्या मतलब है? यह बहुत अपमानजनक और अनुचित है कैसे अमेका ने ह्यूमन बिहेवियर को अडॉप्ट कर जवाब दिया यह देख लोग हैरान रह गए।
वहीं इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा कि काफी शानदार, हम रोबोट को बेहतर बनाने में काफी आगे निकल गए हैं. यह गंभीर प्रतिभा और कौशल है। वहीं इंजीनियरिंग आर्ट्स के सीईओ और संस्थापक जैक्सन ने कहा कि यह एक भाषा मॉडल है, यह संवेदनशील नहीं है और इसकी कोई लॉन्ग टर्म मेमोरी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह रोबोट अगली बार कुछ नया और अलग जवाब भी दे सकती है।