दक्षिण अफ्रीका को 3 साल बाद राहत, FATF ने आंतकवाद की ‘ग्रे सूची' से निकाला बाहर

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 04:44 PM

widespread relief expressed as south africa removed from fatf grey list

तीन साल के सुधार प्रयासों के बाद दक्षिण अफ्रीका को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। धन शोधन और आतंकवादी वित्तपोषण पर निगरानी के बाद एफएटीएफ ने पेरिस में यह निर्णय लिया। नाइजीरिया, मोजाम्बिक और बुर्किना फासो को भी सूची से हटा दिया गया।

International Desk: दक्षिण अफ्रीका को करीब तीन साल बाद वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की संदिग्ध (ग्रे) सूची से बाहर निकलने में सफलता मिली है। वैश्विक धन शोधन और आतंकवादी वित्तपोषण निगरानी संस्था ने पिछले सप्ताह पेरिस में अपनी तीन दिवसीय पूर्ण बैठक के समापन के बाद इस निर्णय की घोषणा की। एफएटीएफ की संदिग्ध सूची में शामिल देशों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है और ऐसे देशों को धन शोधन, आतंकवादी वित्तपोषण आदि का मुकाबला करने के लिए रणनीतिक कमियों को दूर करना होता है।

 

दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘गत 32 महीनों में, दक्षिण अफ्रीका ने कार्य योजना की प्रगति का आकलन करने के लिए एफएटीएफ द्वारा नियुक्त समीक्षकों की एक टीम के साथ काम किया है।'' बयान के मुताबिक, ‘‘इस सहयोग की वजह से जुलाई 2025 के अंत में समीक्षकों ने मौके का मुआयना किया। इस दौरान समीक्षक सुधारों की स्थिरता की पुष्टि करने के लिए यहां आए और उनके द्वारा तैयार रिपोर्ट एफएटीएफ के समक्ष प्रस्तुत की गई।''

 

बयान में कहा गया कि एफएटीएफ को आश्वासन दिया गया कि सरकार धन शोधन निरोधक और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने (एएमएल/सीएफटी) वाली प्रणाली में स्थायी सुधार के लिए प्रतिबद्धता है। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने एफएटीएफ की संदिग्ध सूची में वापस शामिल किए जाने से बचने के लिए किसी भी तरह की लापरवाही के प्रति आगाह भी किया है। एफएटीएफ ने दक्षिण अफ्रीका के अलावा नाइजीरिया, मोजाम्बिक और बुर्किना फासो को भी अपनी संदिग्ध सूची से हटा दिया है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!