महिला ने चुनाव अभियान के दौरान मोनिका लेनन के साथ की अश्लील हरकत, मिली सजा

Edited By Updated: 08 Apr, 2025 12:42 PM

woman licking scottish mp during uk poll campaign

ब्रिटेन के आम चुनाव प्रचार के दौरान लेबर पार्टी की नेता मोनिका लेनन के साथ अभद्रता करने वाली 57 वर्षीय एल्सपेथ वुड को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई ...

London: ब्रिटेन के आम चुनाव प्रचार के दौरान लेबर पार्टी की नेता मोनिका लेनन के साथ अभद्रता करने वाली 57 वर्षीय एल्सपेथ वुड को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई है।हेमिल्टन शेरिफ कोर्ट ने वुड को निर्वाचित अधिकारी के साथ धमकाने और अपमानजनक व्यवहार का दोषी पाया। इसके साथ ही वुड को तीन साल के लिए मोनिका लेनन से संपर्क साधने से भी रोक दिया गया है। साथ ही, वह इस अवधि तक यौन अपराधियों की सूची में भी रहेंगी।

 

क्या है मामला?
2024 के आम चुनावों के प्रचार अभियान के दौरान मोनिका लेनन अपने सहयोगियों के साथ स्कॉटलैंड के हेमिल्टन में प्रचार कर रही थीं। तभी एल्सपेथ वुड वहां पहुंचीं, लेनन के बहुत करीब आकर उन्हें कमर से पकड़ लिया और जबरन उनकी गर्दन पर किस करने लगीं। लेनन ने इस घटना को "व्यथित करने वाला" बताया। उन्होंने कहा, "यह एक सामान्य चुनावी अभियान था, लेकिन इस घटना ने सबकुछ बदल कर रख दिया। राजनीति में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब और गंभीरता से सोचने की जरूरत है।" क्राउन ऑफिस और प्रोक्युरेटर फिस्कल सर्विस (COPFS) ने बयान में कहा कि निर्वाचित अधिकारियों को एक सुरक्षित वातावरण में काम करने का अधिकार है और इस तरह के आपराधिक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!