दुनिया की सबसे बड़ी चोरी! 7 मिनट में उड़ाए 850 करोड़... पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

Edited By Updated: 26 Oct, 2025 05:29 PM

world s biggest theft 850 crore rupees stolen in 7 minutes

पेरिस के मशहूर लूव्र म्यूजियम से 102 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹850 करोड़ के शाही गहनों की चोरी के मामले में आखिरकार फ्रांसीसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार रात दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल...

नेशनल डेस्क: पेरिस के मशहूर लूव्र म्यूजियम से 102 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹850 करोड़ के शाही गहनों की चोरी के मामले में आखिरकार फ्रांसीसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार रात दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल उनके नामों का खुलासा नहीं किया है।

हवाईअड्डे पर एक, उपनगर से दूसरा आरोपी गिरफ्तार

फ्रांस के एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, पहला आरोपी रात करीब 10 बजे चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट से पकड़ा गया, जब वह देश छोड़ने की कोशिश कर रहा था। दूसरा संदिग्ध बाद में सीन-सेंट-डेनिस इलाके से गिरफ्तार हुआ, जो पेरिस के उत्तर में स्थित है। दोनों की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि ये दोनों चार सदस्यीय गैंग के हिस्से हैं, जिन्होंने इस हाई-प्रोफाइल चोरी को अंजाम दिया।

सिर्फ सात मिनट में पूरी हो गई चोरी

लुटेरों ने चोरी किए गए मूविंग ट्रक और उसकी लंबी सीढ़ी की मदद से म्यूजियम की पहली मंजिल की गैलरी में घुसपैठ की। भागते वक्त उन्होंने हीरे और पन्नों से जड़ा एक ताज गिरा दिया, लेकिन आठ कीमती गहने लेकर फरार हो गए। इन गहनों में वह पन्ना और हीरों वाला हार भी शामिल है जो नेपोलियन बोनापार्ट ने अपनी पत्नी एम्प्रेस मेरी-लुईज को उपहार में दिया था। हैरानी की बात यह है कि पूरी वारदात महज 7 मिनट में पूरी हो गई।

चोरी हुए खजाने की सूची

फ्रांस के संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, लूव्र म्यूजियम से निम्नलिखित 8 शाही गहने चोरी हुए हैं —

  • क्वीन मैरी-एमेलि और क्वीन हॉर्टेंस के आभूषण सेट का ताज (Tiara)
  • दोनों रानियों के नीलम आभूषण सेट का हार (Necklace)
  • उसी सेट का एक कान का झुमका (Earring)
  • मैरी-लुइज़ सेट का पन्ना हार (Emerald Necklace)
  • उसी सेट के जोड़ी वाले पन्ना झुमके (Earrings)
  • एक ब्रौच (Brooch)
  • सम्राज्ञी यूजिनी का ताज (Tiara)
  • सम्राज्ञी यूजिनी का ब्रौच (Brooch)

पहले भी हो चुकी हैं चौंकाने वाली चोरियां

लूव्र म्यूजियम, जिसकी स्थापना 10 अगस्त 1793 को हुई थी, अपने इतिहास में कई बार चोरी की घटनाओं का गवाह रह चुका है।

सबसे चर्चित मामला अगस्त 1911 का है, जब प्रसिद्ध पेंटिंग “मोनालिसा” चोरी हुई थी। यह चोरी म्यूजियम में कार्यरत विन्चेन्जो पेरुजिया नामक व्यक्ति ने की थी। वह रात में एक अलमारी में छिप गया था और सुबह होते ही पेंटिंग लेकर भाग निकला। यह अमूल्य कलाकृति दो साल बाद इटली के फ्लोरेंस शहर से बरामद हुई थी।

इसके बाद मई 1983 में भी लूव्र से 16वीं सदी के दो रेनेसा-कालीन बख्तरबंद सूट चोरी हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने बाद में उन्हें भी बरामद कर लिया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!