Video:कनाडा में 23 साल की भारतीय छात्रा पर क्रूर हमला व लूटपाट, वीडियो देख खौल उठेगा खून

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 07:10 PM

young indian woman assaulted in canadian province

कनाडा के मैनिटोबा प्रांत की राजधानी विन्निपेग में भारतीय युवती पर उसके घर के पास बेरहमी से हमला कर लूटपाट की गई। इस घटना के सिलसिले में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया ..

International Desk: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत की राजधानी विन्निपेग में भारतीय युवती पर उसके घर के पास बेरहमी से हमला कर लूटपाट की गई। इस घटना के सिलसिले में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। विन्निपेग पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘युवती की पहचान भारतीय समुदाय के सदस्यों ने तनप्रीत कौर (23) के रूप में की है । 23 जून को शाम की पाली खत्म करने के बाद विन्निपेग में वह अपने अपार्टमेंट जा रही थी।

 

इसी दौरान आधी रात के बाद रोसलिन रोड के 1-99 ब्लॉक में दो अजनबियों ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया।'' विन्निपेग पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इलाके में आसपास खड़े लोगों ने हमला रोका, लेकिन संदग्धि पीड़िता को चाकू मार व लूटपाट कर भाग गए। बयान में कहा गया है कि पीड़िता को चाकू मारकर सेल फोन छीन लिया गया।

 

हमले के दौरान, उसने संदिग्ध पर काबू पाते हुए चाकू पकड़ लिया, लेकिन हमलावर उसे मारते रहे। लोगों ने बीच-बचाव किया और 911 पर कॉल किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के बयान में कहा गया, महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। घटना के सिलसिले में 17 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार किया गया है और उस पर गंभीर हमले, डकैती और अन्य आरोप हैं। बयान में कहा गया, "उसे हिरासत में रखा गया है।"  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!