ट्रंप की प्रेस सचिव का रिपोर्टर के सवाल पर shocking जवाब-"तुम्हारी मां ने दिया था..." विवादित बयान वायरल

Edited By Updated: 21 Oct, 2025 01:00 PM

your mom did  white house press secretary snaps at reporter s question

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने हफिंगटन पोस्ट के एक रिपोर्टर को वामपंथी एक्टिविस्ट करार दिया। रिपोर्टर ने ट्रंप-पुतिन की आगामी बुडापेस्ट बैठक और यूक्रेन की सुरक्षा पर सवाल पूछा था।...

Washington: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। उन्होंने हफिंगटन पोस्ट के एक सीनियर रिपोर्टर को सीधे निशाने पर लिया और उसे वामपंथी हैकर करार दिया। मामला उस समय सामने आया जब रिपोर्टर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी बैठक को लेकर सवाल किया।

 

पत्रकार ने क्या सवाल किया?
रिपोर्टर SV DTE ने व्हाइट हाउस से पूछा- “क्या राष्ट्रपति बुडापेस्ट की अहमियत को समझते हैं? 1994 में इसी बुडापेस्ट में रूस ने वादा किया था कि अगर यूक्रेन अपने परमाणु हथियार सरेंडर कर देगा, तो रूस उसकी जमीन पर कब्जा नहीं करेगा। क्या ट्रंप को नहीं लगता कि यूक्रेन इस तरह की किसी भी बैठक पर आपत्ति दर्ज कराएगा? आखिर बुडापेस्ट जैसे स्थान का सुझाव किसने दिया?”

 

प्रेस सचिव ने क्या जवाब दिया?
इस सवाल पर कैरोलाइन लेविट ने तीखे अंदाज़ में जवाब दिया- “जगह का सुझाव तुम्हारी मां ने दिया था।”उनके इस विवादित बयान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी। लेविट ने लिखा कि यह रिपोर्टर वास्तव में पत्रकार नहीं बल्कि एक वामपंथी एक्टिविस्ट है, जो वर्षों से राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाता रहा है। उनके अनुसार, रिपोर्टर लगातार डेमोक्रेटिक विचारधारा से प्रेरित संदेश भेजता है और उसे पत्रकार नहीं बल्कि ट्रंप-विरोधी डायरी लिखने वाला व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात की स्थिति
हालांकि इस बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है, अनुमान है कि यह अगले दो हफ्तों के भीतर बुडापेस्ट में हो सकती है। इससे पहले 15 अगस्त को अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच एक अहम वार्ता हुई थी। वहीं, हाल ही में ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की भी मुलाकात हुई, जिसमें युद्ध की स्थिति और समाधान पर चर्चा हुई, लेकिन कोई ठोस प्रगति सामने नहीं आई है।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!