Edited By Parveen Kumar,Updated: 07 Jun, 2025 12:27 AM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 114 नये मामले सामने आए, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 1,276 हो गयी है, जबकि इससे संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 18 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 114 नये मामले सामने आए, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 1,276 हो गयी है, जबकि इससे संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 18 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि जनवरी से अब तक कोरोना वायरस के लिए 15,510 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 1,276 संक्रमित पाए गए। इस बीच जनवरी से अब तक मुंबई में सामने आए कुल मामलों की संख्या 612 हो गई है, जिनमें से अधिकांश मामले मई में सामने आए। विभाग ने बताया कि एक और मरीज की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 18 हो गई है। इनमें से 17 मरीज सह-रुग्णता (जिन्हें दो या दो से अधिक बीमारियां हों) से पीड़ित थे।