Edited By Archna Sethi,Updated: 13 Jun, 2025 09:05 PM

116 नशा तस्कर गिरफ़्तार
चंडीगढ़, 13 जून (अर्चना सेठी) राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए शुरु किये गए ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 104वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 116 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 9.9 किलो हेरोइन, 1.5 किलो अफ़ीम और 11.23 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इससे सिर्फ़ 104 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 17,282 हो गई है। यह ऑपरेशन डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय चलाया गया।
आपरेशन के विवरण देते हुये स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 90 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की शमूलियत वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 469 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 80 ऐफआईआरज़ दर्ज की गई। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 499 शक्की व्यक्तियों की जांच भी की।
स्पैशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति - इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन और प्रीवैंशन (ईडीपी) - लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के हिस्से के तौर पर 56 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राज़ी किया है।