'मार दिया तुम्हारा शेर बेटा'  22 साल के कबड्डी खिलाड़ी की हत्या,  दरवाजा खटखटा चिल्ला-चिल्ला कर बोला कातिल

Edited By Updated: 23 Sep, 2023 08:32 AM

22 year old kabaddi player  dhilwan  kapurthala

पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने अपराध के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया है। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजपाल सिंह संधू ने...

कपूरथला:  पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने अपराध के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया है। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि ढिलवां में बुधवार रात हरदीप सिंह की तलवार और अन्य हथियारों से हत्या कर दी गई। संधू ने कहा कि हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने ढिलवां पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात पांच से छह लोग उनके घर आए, जो दरवाजा खटखटाते हुए चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि उन्होंने उनके बेटे को मार डाला। पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया, जब उन्होंने दरवाजा खोला तो बेटे को गंभीर रूप से घायल पाया। वे बेटे को जालंधर के सरकारी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह कोई एक अलग घटना नहीं है बल्कि पंजाब में ‘जंगल राज' फैला है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफा देने की मांग की।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!