Mahakumbh में 30 लाख विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद, केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी

Edited By Updated: 31 Jan, 2025 01:42 PM

30 lakh foreign tourists expected in mahakumbh

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 में इस बार करीब 30 लाख विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले सरकार ने अनुमान लगाया था कि 15 लाख विदेशी पर्यटक इस...

नेशनल डेस्क। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 में इस बार करीब 30 लाख विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले सरकार ने अनुमान लगाया था कि 15 लाख विदेशी पर्यटक इस मेले में शामिल होंगे लेकिन अब यह संख्या दोगुनी होकर 30 लाख हो सकती है।

कब और कहां होगा महाकुंभ?

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। यह 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh में 350 साधु करेंगे खप्पर तपस्या, बसंत पंचमी से शुरू होगी कठोर साधना

 

सरकार कर रही खास इंतजाम

पर्यटन मंत्री ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए ई-वीजा की सुविधा शुरू की गई है जिससे वे आसानी से भारत आ सकें। इसके अलावा पिछले 10 सालों में देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे को भी मजबूत किया गया है।

‘चलो इंडिया’ अभियान से मिलेगा बढ़ावा

सरकार ने प्रवासी भारतीयों (NRI) से अपील की है कि वे अपने विदेशी दोस्तों को ‘चलो इंडिया’ पहल के तहत भारत की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे भारत की संस्कृति, परंपराओं और अनोखे स्थलों को दुनिया भर में पहचान मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें: शराब पिलाकर नशे में किया रेप, दोस्तों के सामने नचवाया, महिला इंजीनियर की आपबीती

 

आदिवासी क्षेत्रों में ‘होम स्टे’ की सुविधा

पर्यटन को और आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने 1,000 से अधिक आदिवासी क्षेत्रों में होम स्टे की सुविधा विकसित करने का काम शुरू किया है। इससे पर्यटकों को भारत की ग्रामीण और आदिवासी संस्कृति को करीब से देखने और समझने का मौका मिलेगा। साथ ही ग्रामीणों के लिए आर्थिक लाभ भी होगा।

वहीं महाकुंभ 2025 को लेकर सरकार ने विदेशी पर्यटकों और भारतीय श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं देने की पूरी तैयारी कर ली है जिससे यह आयोजन पहले से भी ज्यादा भव्य और सफल हो सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!